पटना।

परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल सहित आसपास के इलाकों में नकली नोटों के जरिए महिलाओं से ठगी करने वाला एक गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। यह गिरोह असली नोटों के ऊपर-नीचे लगाकर बीच में कागज की गड्डी भरता था और पैसों के दुगुने लाभ का झांसा देकर लोगों को चूना लगाता था।

हाल ही में कुरथौल की एक महिला ने थाना प्रभारी मेनका रानी को आवेदन देकर बताया कि दो अजनबी लोगों ने उन्हें उनके गले की सोने की चेन के बदले दोगुनी रकम देने का प्रलोभन दिया। महिला को बहलाकर उनसे चेन ले ली गई और ठग मौके से फरार हो गए। ठगों ने जो नकदी का बंडल दिया वह नकली निकला — महिला इतनी घबरा गई कि वह ठगी का शिकार हो चुकी थी, फिर भी नोटों की बंडल तक नहीं देख सकी।

शिकायत मिलते ही थाना अध्यक्ष मेनका रानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला — दानी वांगरी, पत्नी अर्जुन वांगरी, निवासी पना सेक्टर-20, आर.के. बाजार, नई दिल्ली की रहने वाली है। वहीं दूसरा आरोपी सचिन, पिता कृष्ण प्रसाद ढिबड़ा, निवासी सबदाह, जे.जे. कॉलोनी, नई दिल्ली का है।

पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य भी पटना में सक्रिय हैं। गिरफ्तार ठगों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव