
पटना।
‘नीतीश का नाम—नीतीश का काम’ जनजागरण अभियान के तहत रामकृष्णानगर एवं भूपतिपुर महादलित टोलों में आयोजित जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी अरुण मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से जनता के सामने रखा।
अरुण मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार ने अंधेरे में जीवन गुजार रहे दलित और वंचित वर्ग को उजाले का अधिकार दिया है। अब हर गरीब परिवार को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, और वृद्धों, विधवाओं व दिव्यांगों को ₹1100 प्रतिमाह पेंशन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि ये केवल योजनाएं नहीं, बल्कि यह सम्मान के साथ जीवन जीने की गारंटी हैं।

जनसभा में डॉ. अविनाश कुमार, सुमित कुशवाहा, मुनचुन मांझी, कारू मांझी, छोटू मांझी, अंजय मांझी, मनीष मांझी, इन्दल मांझी, शारदा देवी, शांति देवी, आशा देवी, सोना देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए।
जनता ने मुख्यमंत्री के प्रति ताली-गगनभेदी नारों से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का काम घर-घर तक पहुंच रहा है और यही कारण है कि आज हर वर्ग उनके साथ खड़ा है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव