
पटना।
शुक्रवार को दीघा विधानसभा अंतर्गत बहुप्रतीक्षित रामनगरी सेक्टर-4 से गांधीनगर होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस सड़क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. संजीव चौरसिया ने किया। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत वार्ड संख्या 02 के अंतर्गत आने वाली इस सड़क का निर्माण 76,71,215/- रुपये की लागत से कराया जाएगा। यह सड़क सेक्टर-4 से शुरू होकर भोला सिंह के मकान होकर सीधे पाटलिपुत्रा स्टेशन तक जाएगी, जिससे पूरे इलाके को बेहतर संपर्क मिलेगा।

इस मौके पर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। गांधीनगर, रामनगरी, आशियाना नगर, राजीवनगर, नेपाली नगर, एजी कॉलोनी, समनपुरा सहित दर्जनों मोहल्लों के लोगों के लिए यह सड़क वर्षों की मांग थी। बीते 25 जून को समाजसेवी अनिल कुमार दुबे, राहुल रंजन, अरुण कुमार सिंह, रामलखन सिंह, हेमंत सिंह समेत दर्जनों लोगों ने नाला एवं सड़क निर्माण को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सांसद, विधायक और पार्षदों की लापरवाही पर सवाल उठाए थे। इस जनदबाव और लगातार की गई मांग के बाद आखिरकार शुक्रवार को सड़क शिलान्यास हो जाने से लोगों को राहत दी है।

सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने कहा, “जनता की आवाज से बड़ा कोई विकास का पैमाना नहीं होता। जनता के मांग को देखते हुए हमने प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क को मंजूरी दिलाई है। यह सड़क केवल संपर्क मार्ग नहीं, बल्कि उम्मीदों की डगर है, जो विकास की दिशा तय करेगी।”

वहीं समाजसेवी अनिल कुमार दुबे ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमने सिर्फ जनता की पीड़ा को आवाज दी। विधायक ने जनता की आवाज सुनी और उस पर अमल भी किया, इसके लिए हम आभारी हैं। अब यह सड़क न सिर्फ आने-जाने को सुगम बनाएगी बल्कि क्षेत्र के विकास की रफ्तार को भी गति देगी।”
ब्यूरो रिपोर्ट