
फुलवारी शरीफ (पटना)।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा के बाद फुलवारी शरीफ के बेऊर-हसनपुरा स्थित महादलित बस्तियों में गुरुवार को जश्न का माहौल देखने को मिला। इस फैसले की खुशी में ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी और सरकार के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक अरुण मांझी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनकी प्राथमिकता गरीब, वंचित और जरूरतमंद तबके की भलाई है। मुफ्त बिजली जैसी योजनाएं जनता की जीवनशैली में सीधे बदलाव लाती हैं। इसी कारण आज भी आम जनता का भरोसा नीतीश जी पर अडिग बना हुआ है।”

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने ‘धन्यवाद नीतीश कुमार, नीतीश कुमार जिंदाबाद’ जैसे नारों के साथ फैसले का स्वागत किया। पुरुषों के साथ महिलाओं की भी भारी भागीदारी देखने को मिली। मिठाई वितरण और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बस्ती में यह फैसला किसी पर्व की तरह मनाया गया।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवियों व जदयू कार्यकर्ताओं में सुमित कुशवाहा, पुनीत कुमार, मोनू कुमार, सस्ता देवी, रूबी देवी, सीमा देवी, सरस्वती देवी, कौशल्या देवी, मनोहर मांझी, शंकर मांझी, पप्पू मांझी, मिनता देवी, सुरेश सिंह, विश्वकर्मा मांझी, शत्रुधन मांझी, मोती मांझी और रितिक मांझी सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले को “गरीबों के लिए दीपक की रौशनी” करार देते हुए कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को वास्तविक राहत प्रदान करेगी। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि सरकार आने वाले दिनों में भी इसी तरह जनहित में फैसले लेती रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव