
7.5 करोड़ की लागत से बना आधुनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 30 बेड की व्यवस्था व जांच की सुविधा उपलब्ध
बिहटा।
बुधवार को बिहटा में लगभग 7.5 करोड़ की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का विधिवत उद्घाटन पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर पूजा-पाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों तक की गरिमामयी उपस्थिति रही। लंबे समय से उद्घाटन के बाद बंद पड़े इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से क्षेत्रवासियों में उत्साह और संतोष का माहौल देखा गया।

इस अवसर पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. प्रेमा सिंह, डॉ. निशिता सिन्हा, बिहटा नगर परिषद की अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, उपाध्यक्ष दीपिका सिंह, रंजीत यादव, रिंकू सिंह, वार्ड पार्षद संजेश समेत कई वार्ड पार्षद उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग से प्रधान लिपिक रंजन, विधान कृष्ण, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार, धनंजय शर्मा, नरेश कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी और पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि यह केंद्र अब पूरी तरह चालू हो गया है और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। यहां फिलहाल 30 बेड की व्यवस्था की गई है, साथ ही सभी प्रकार की जांच सुविधाएं और अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह केंद्र प्राथमिक इलाज से लेकर आवश्यक जांच तक में एक बड़ी राहत देगा और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करेगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे आसपास के ग्रामीणों को पटना या अन्य शहरों की ओर भागने की मजबूरी से राहत मिलेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार