मसौढ़ी।
मसौढ़ी नगर परिषद अंतर्गत भदौरा में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन चुनावी माहौल चरम पर रहा। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख प्रत्याशियों—लक्ष्मण पांडेय और नागेश्वर प्रसाद शर्मा—ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इनके साथ कुल 22 कार्यकारिणी सदस्य भी अपने-अपने नामांकन पत्र लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचे, जहां समर्थकों की उपस्थिति से माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया।

पिछली हार का बदला या नई शुरुआत?

वार्ड संख्या 8 के निवासी लक्ष्मण पांडेय पिछली बार बहुत ही कम मतों से चुनाव हार गए थे, इस बार वह पहले से ज्यादा तैयारी और जनसंपर्क के साथ मैदान में डटे हैं। दूसरी ओर, नागेश्वर प्रसाद शर्मा भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। दोनों ही प्रत्याशी गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। दोनों पक्षों के समर्थक भी चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।

कांटे की टक्कर, फैसला जनता के हाथ

भदौरा में पैक्स चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है। दोनों उम्मीदवारों की लोकप्रियता और सामाजिक पकड़ को देखते हुए मुकाबला कांटे का माना जा रहा है। मतदाता अब इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि क्षेत्र के विकास और किसानों की बेहतरी के लिए किसे चुना जाए। परिणाम चाहे जो भी हो, एक बात तय है—इस बार का पैक्स चुनाव भदौरा में लोगों की जागरूकता और लोकतांत्रिक सहभागिता का उदाहरण पेश करेगा।

मसौढ़ी रिपोर्ट भोला कुमार पांडेय