
पटना।
राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में रविवार की रात एक इंटर पास छात्र को रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लग गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना अलीमजान नगर मोहल्ले की है, जहां नया टोला निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद रेहान को उसके घर के पास गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद वह खून से लथपथ हालत में मिला, जिसे परिजनों ने पहले एक निजी अस्पताल और फिर गंभीर स्थिति में एम्स पटना में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि रेहान के पेट और सीने के निचले हिस्से में गोली लगी है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम मौके पर पहुंचे और रेहान के परिवार से पूछताछ की। शुरूआती बयान में परिजनों ने गोली लगने की बात स्पष्ट नहीं की और कुछ लोगों को बताया गया कि उसे पेट में दर्द है। हालांकि, एम्स में डॉक्टरों की जांच के बाद गोली लगने की पुष्टि हुई। रेहान की मां ने पुलिस को बताया कि घटना उनके घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस को वहां न खून के निशान मिले और न ही कोई सबूत जो गोली चलने की पुष्टि करते हों।
फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है, और छात्र का आधार कार्ड व इंटर का स्कूल प्रमाणपत्र भी घटनास्थल से बरामद किया गया है। जब तक घायल छात्र होश में नहीं आता और बयान देने की स्थिति में नहीं होता, तब तक पुलिस के लिए घटना की असली वजह का पता लगाना मुश्किल है।
स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनने से इनकार किया है, जिससे यह मामला और भी पेचीदा हो गया है। कुछ लोगों का मानना है कि छात्र को जानबूझकर निशाना बनाया गया, जबकि पुलिस आत्म-गोली की भी आशंका जता रही है। यह घटना राजधानी में हाल के दिनों में बढ़ती फायरिंग, हत्या और आपराधिक वारदातों की श्रृंखला में एक और चिंताजनक कड़ी बन गई है, जिसने पटना की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव