
पटना।
सावन की पहली सोमवारी पर राजधानी पटना समेत उसके ग्रामीण क्षेत्रों में शिवभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। अहले सुबह से ही मंदिरों में ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूब गया। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, गंगाजल और दूध के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव से मंगलकामनाएं मांगी।
रविवार की देर रात से ही भक्तों की टोलियाँ ‘बोल बम’ के नारों के साथ मंदिरों की ओर कूच कर गईं। पटना के फुलवारी शरीफ, संपतचक, परसा बाजार, जानीपुर, बेऊर, गौरीचक, पुनपुन, चकमुसा और पुलिस कॉलोनी सहित दर्जनों इलाकों में शिवालयों पर भक्तों का मेला लगा रहा।
बेऊर स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में विशेष भक्ति आयोजन आकर्षण का केंद्र बना रहा। सुबह 5 बजे से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भव्य श्रृंगार और भक्ति गीतों के बीच मंदिर परिसर दिव्यता से भर गया। शाम को पंचमुखी महादेव का भव्य श्रृंगार कर आरती हुई, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
भक्तों ने पारंपरिक परिधान में सजकर, हाथों में गंगाजल और श्रद्धा लिए शिवलिंग पर जल अर्पित किया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी शिवरंग में रंगे नज़र आए। मंदिरों में ‘ॐ नम: शिवाय’ और शिव भजनों की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो गया।
पूरे दिन मंदिर परिसर में शिव मंत्र, घंटियों की आवाज़ और श्रद्धालुओं की आस्था की लहरें गूंजती रहीं। भक्तों ने भगवान शिव से शांति, समृद्धि और निरोग जीवन की कामना की।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव