
पटना।
राजधानी पटना के राजघाट नवादा इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 41 वर्षीय किसान रणधीर चौधरी की जान चली गई। वे धान की रोपाई के लिए खेत में मोरी निकाल रहे थे, तभी एक बड़ा तार का पेड़ अचानक गिर पड़ा और सीधे उनके ऊपर आ गिरा। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेड़ गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के खेतों से लोग दौड़े चले आए। घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। गांव के लोगों ने प्रशासन से पेड़ों की नियमित छंटाई और सुरक्षा के उपायों की मांग की।
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक गोपाल रविदास पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों से तुरंत मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। विधायक ने कहा कि प्रशासन को इस तरह की घटनाओं से सबक लेकर एहतियाती कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर पूर्व मुखिया जय प्रकाश पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव