अरवल।
बिहटा के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान बंसल क्लासेस ने अरवल में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षा जगत में एक मिसाल कायम की। इस कार्यक्रम में अरवल और आसपास के आठ प्रमुख विद्यालयों—Pious Mission School, D.P.S School, Swami Vivekanand School, Gyan Ganga School, St. Karen’s School, Assembly of God International, SDS Public School—से आए 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया। गर्मी के बावजूद कार्यक्रम स्थल छात्रों की ऊर्जा से गूंजता रहा और हर चेहरा भविष्य के सपनों से भरा नजर आया।

मुख्य अतिथि गौरव सर ने अपने संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली भाषण में विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास को अपना मंत्र बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “जो युवा लक्ष्य के प्रति संकल्पबद्ध हो जाए, उसके लिए कोई भी मंजिल असंभव नहीं।” इस दौरान मंच पर मौजूद बंसल क्लासेस बिहटा की सेंटर डायरेक्टर मनीषा शुक्ला ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, “हमारा प्रयास है कि हर ग्रामीण छात्र भी IIT-NEET जैसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफल हो। हमारे पास न केवल गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन है, बल्कि हॉस्टल जैसी आवासीय सुविधाएं भी हैं जो छात्रों को ध्यान केंद्रित करने में मदद करती हैं।”

मनीषा शुक्ला, सेंटर डायरेक्टर, बंसल क्लासेज


कार्यक्रम के एकेडमिक हेड अंगेश शुक्ला ने कहा कि बंसल क्लासेस ने बिहटा जैसे छोटे कस्बे में बड़े सपनों की नींव रख दी है। “हर साल यहां के छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो दर्शाता है कि छोटे शहरों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो बस सही मार्गदर्शन की।” वहीं, एडमिन हेड नितीश भास्कर ने सभी स्कूलों के निदेशकों, अभिभावकों और छात्रों का आभार जताते हुए कहा कि “बंसल क्लासेस भविष्य में भी ऐसी पहल करता रहेगा जो शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाए।”

यह आयोजन महज एक समारोह नहीं था, बल्कि यह छात्रों और अभिभावकों को यह विश्वास देने का एक मंच था कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अब बड़े शहरों की ओर देखने की जरूरत नहीं। अरवल जैसे क्षेत्र में बंसल क्लासेस की इस पहल ने न केवल छात्र समुदाय को प्रेरित किया, बल्कि पूरे इलाके में शिक्षा की नई अलख जगा दी।

ब्यूरो रिपोर्ट