बिहटा/पटना।

शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान और समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को कम खर्च में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए बिहटा पब्लिक स्कूल, किशुनपुर की निदेशक सोनी सिंह को विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के बाद विद्यालय परिसर में खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा गया।

शिक्षा और समाज सेवा का अद्भुत समन्वय:
डॉ. सोनी सिंह दो विषयों—शिक्षाशास्त्र और राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में रहकर सैकड़ों विद्यार्थियों को कम पैसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम किया है। यही नहीं, स्कूल के माध्यम से वे सामाजिक जागरूकता और सर्वांगीण विकास पर लगातार काम कर रही हैं। इस मान्यता पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा—“यह सम्मान मेरे नहीं, उन सभी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता का है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मेरी कोशिश आगे भी रहेगी कि शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचे, चाहे वो किसी भी वर्ग का हो।”

सैकड़ों लोगों ने दी बधाई:
डॉ. सोनी सिंह को बधाई देने वालों में शिक्षा जगत और समाज के कई प्रमुख लोग शामिल हैं। इनमें सिद्धनाथ सिंह, सियाराम सिंह, नागेंद्र सिंह, अंजू कुमारी, करिश्मा सिंह, यशोदा सिंह, सुषमा शर्मा, जानवी तिवारी, समीरा रजा, अरुण, अभय, मनोज कुमार, जेपी सहित कई शिक्षक, शिक्षिकाएं और गणमान्य अभिभावक मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि सोनी सिंह वास्तव में इस उपाधि की पात्र थीं, जिन्होंने शिक्षा को मिशन बना लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट