
पटना।
राजधानी के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी आशोचक मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय विक्रम झा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दरभंगा जिले के उघड़ा गांव के निवासी थे और फिलहाल पटना में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे। वे उसी मकान के ग्राउंड फ्लोर पर “तृष्णा मिनी मार्ट” नाम से दुकान चला रहे थे। घटना रात करीब 10:30 बजे उस वक्त हुई, जब विक्रम झा दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दो बाइक सवार अपराधी दुकान में घुसे और विक्रम झा को लक्ष्य बनाकर सीधे कनपटी में गोली मार दी। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े। परिजन और स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजन उन्हें एक अन्य बड़े अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी उन्हें मृत ही पाया गया। विक्रम झा की पिछले साल ही शादी हुई थी और उनकी एक छोटी बच्ची भी है।

घटना की जानकारी मिलते ही रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों के हुलिए और उनके भागने के रास्ते की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोली कनपटी में लगी थी, जिससे घटनास्थल पर ही विक्रम झा की मौत हो गई।
इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विक्रम झा मिलनसार और बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना के बाद से व्यापारी वर्ग में भी भय और आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पटना में लगातार बढ़ रहे अपराधों और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि राजधानी में अपराधी अब बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं, जबकि पुलिस की सक्रियता केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव