बिक्रम।
बिक्रम विधानसभा अंतर्गत शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता डॉ. अशोक गगन के नेतृत्व में एक जनसरोकार पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शहीद चौक बिक्रम से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों व बाजारों से होते हुए गांधी आश्रम तक पहुंची, जहां महात्मा गांधी एवं बाबू खदेरन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पदयात्रा के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महंगाई जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया। यात्रा के खोरैठा पड़ाव पर एक जनसभा में तब्दील होकर महिला सशक्तिकरण, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक गगन ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ वादों की सरकार बनकर रह गई है। युवाओं के पास रोजगार नहीं, शिक्षा प्रणाली जर्जर है और आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाएं दूर की कौड़ी बन चुकी हैं। उन्होंने जातीय जनगणना के आधार पर सामाजिक न्याय, सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुधार, स्वरोज़गार के अवसर सृजन और गरीब, पिछड़े व अल्पसंख्यकों को समान अवसर व सम्मान देने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा, “महिलाओं के लिए ‘नारी न्याय’ जैसी योजनाएं सिर्फ घोषणा नहीं, कांग्रेस की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।” वहीं डॉ. दिव्य ज्योति ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही देश को पहली महिला प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और राज्यपाल दी हैं, जो महिला सम्मान की दिशा में ऐतिहासिक कदम रहे हैं।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार आरक्षण नीति को कमजोर कर रही है और गरीबों को शिक्षा व इलाज से वंचित कर अमीरों के हित में काम कर रही है। प्रभारी शेख मिनाज ने कहा कि कांग्रेस अब सड़क पर उतरकर जनता की आवाज़ बनेगी। वहीं कांग्रेस नेता प्रिंस प्रकाश (जिला कोऑर्डिनेटर), सतेंद्र कुमार (एआईसीसी सदस्य), नीरज शर्मा, उपेंद्र कुमार (प्रखंड अध्यक्ष), विकास मिश्रा, अजीत कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता (ओबीसी जिलाध्यक्ष), शाहिद आलम (युवा जिलाध्यक्ष), महिला नेत्री संगीता शर्मा और रवि पासवान समेत हजारों कार्यकर्ता, महिलाएं, छात्र-छात्राएं एवं समाजसेवी मौजूद रहे। पदयात्रा का उद्देश्य महिलाओं को सक्षम बनाना, युवाओं को रोजगार दिलाना और सामाजिक न्याय की आवाज़ बुलंद करना रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट