
पटना।
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अब तक कुल 5,22,44,956 एन्यूमरेशन फॉर्म संकलित किए जा चुके हैं, जो 7,89,69,844 पंजीकृत मतदाताओं का 66.16% है। 24 जून 2025 को एसआईआर आदेश जारी होने के बाद 16 दिनों के भीतर यह संकलन हुआ है। यदि यही रफ्तार बनी रही तो तय समय-सीमा यानी 25 जुलाई 2025 से पहले ही यह काम पूरा हो सकता है।
इस अभियान में 77,895 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की मेहनत के साथ-साथ 20,603 नव-नियुक्त बीएलओ भी फील्ड में सक्रिय हैं। वृद्ध, दिव्यांग, बीमार और असहाय मतदाताओं की मदद के लिए चार लाख से अधिक स्वयंसेवक लगाए गए हैं। वहीं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से 1.56 लाख बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए गए हैं, जो मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में आयोग को सहयोग दे रहे हैं।
निर्वाचन आयोग ने अब तक कुल 7.90 करोड़ एन्यूमरेशन फॉर्म छपवाए हैं, जिनमें से 98% यानी 7.71 करोड़ फॉर्म मतदाताओं तक पहुंचाए जा चुके हैं। ये फॉर्म उन्हीं मतदाताओं को बांटे गए हैं जिनके नाम 24 जून 2025 की मतदाता सूची में दर्ज थे। मतदाताओं को फॉर्म जमा करने के लिए अब भी 15 दिन का समय शेष है, जिससे अगले चरण की प्रक्रिया को समय रहते पूरा किया जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट