
पटना।
बिहार राज्य हज समिति ने हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक श्रद्धालु 31 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक हज कमिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in या “Haj Suvidha” मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद राशिद हुसैन ने सभी इमामों, मौलवियों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे जुमे के खुतबे और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में हज के महत्व को बताएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित हो सकें।
हज यात्रा के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास मशीन रीडेबल भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना आवश्यक है, जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2026 या उससे आगे तक की होनी चाहिए। जिन लोगों के पास पासपोर्ट नहीं है या जिनके पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने वाली है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे समय रहते नया पासपोर्ट बनवा लें। हज कमिटी ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया है कि पासपोर्ट बनवाते समय सरनेम और लास्ट नेम की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से की जाए, क्योंकि यह जानकारी नुसूक पोर्टल पर आवेदन के लिए आवश्यक है। साथ ही इच्छुक लोगों को आवेदन से पहले अपनी तैयारी और जिम्मेदारी को लेकर गंभीरता से सोचने की सलाह दी गई है, क्योंकि बाद में आवेदन रद्द होने पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
हज समिति की ओर से पटना स्थित हज भवन में कार्यालय अवधि के दौरान ऑनलाइन आवेदन व पासपोर्ट फॉर्म भरवाने की सुविधा भी प्रदान की गई है। आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए आवेदक हज समिति कार्यालय के दूरभाष 0612-2203315 या मोबाइल नंबर 8271463343, 9693638579, 9308102375, 9709647585, 7070810696 पर संपर्क कर सकते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव