
पटना।
पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसही में 8 जुलाई की रात करीब 9:00 बजे हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने महज 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देसी पिस्टल, दो मोबाइल फोन और एक खाली खोखा बरामद किया गया है। फायरिंग में घायल राजकुमार पेंटर को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी (पश्चिमी) राजेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
पुलिस ने 9 जुलाई की सुबह लगभग 5:30 से 6:00 बजे के बीच ग्राम पसही में ट्रांसफॉर्मर के पास से दो अपराधियों को हिरासत में लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान प्रियतम कुमार (19 वर्ष, पिता- रमेश पासवान) और लोकेश कुमार (28 वर्ष, पिता- रामबाबू पासवान) के रूप में की गई है। दोनों आरोपी जानीपुर थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने फायरिंग की बात स्वीकार करते हुए बताया कि घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा को वारदात के बाद मौके पर ही फेंक दिया गया था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।
फरार अभियुक्त अक्षय कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई में जानीपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम में एसआई धर्मेंद्र कुमार, एसआई रिंकू कुमार, हरेराम आजाद, संजीव कुमार, रवि कुमार, अमन कुमार और राजेश कुमार जैसे पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी भी गिरफ्त में होगा और पूरे मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव