पटना।

9 जुलाई को प्रस्तावित बिहार बंद का भारतीय लोकहित पार्टी (बीएलपी) ने कड़ा विरोध किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव प्रेम ने कहा कि बंद किसी भी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि यह एक नया संकट पैदा करता है, जिससे व्यापारी, करदाता और आम जनता को सीधा नुकसान होता है।

गुरुदेव प्रेम ने कहा कि एक दिन के बंद से राज्य का राजस्व घटता है, वैट और टैक्स की आय रुक जाती है, गाड़ियों का परिचालन बंद हो जाता है, पेट्रोल-डीजल की बिक्री ठप हो जाती है और विकास से जुड़ी सभी गतिविधियां प्रभावित होती हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र को जो टैक्स नुकसान होगा उसकी भरपाई कौन करेगा? उन्होंने यह भी कहा कि बंद से आम लोगों की आवाजाही पर असर पड़ेगा, बीमार अस्पताल नहीं पहुंच पाएंगे, जरूरी ऑपरेशन और इलाज टलेंगे, जो जनविरोधी और आर्थिक दृष्टि से नुकसानदायक है।

बीएलपी अध्यक्ष ने साफ कहा, “हमारी पार्टी किसी भी मुद्दे पर बंद का समर्थन नहीं करती। इससे सिर्फ आम जनता को परेशानी और देश को आर्थिक क्षति होती है। जनता अब सब समझने लगी है और बंद की राजनीति से दूरी बना रही है।”

भारतीय लोकहित पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 9 जुलाई के बिहार बंद का समर्थन नहीं करेगी और न ही उसमें भाग लेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव