पटना।

पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बंद घर से हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सोनू (निवासी- नुरुदी गंज, पटना सिटी) और सुमित कुमार उर्फ छोटका (निवासी- लोहा पूल, थाना- मेंहदीगंज) के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक एलईडी टीवी, दो इन्वर्टर, एक मोबाइल फोन और चांदी के गहने बरामद किए हैं। सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि 20 मई को आईएएस कॉलोनी स्थित मुरलीधर वाटिका के फ्लैट संख्या 202 में चोरी की घटना घटी थी। पीड़ित आशुतोष कुमार ने मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद एक जांच टीम बनाई गई।

पुलिस टीम ने वैज्ञानिक तकनीक और मोबाइल सर्विलांस के जरिए छानबीन करते हुए दोनों चोरों को गिरफ्तार किया। छानबीन में पता चला है कि सोनू पर चौक और मेहंदीगंज, जबकि सुमित पर बाईपास और मेहंदीगंज थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क और संलिप्त अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट