
पटना।
अपराध नियंत्रण अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशन में मनेर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। यह संयुक्त कार्रवाई मनेर और बिहटा थाने की टीमों ने मिलकर अंजाम दी।
पहले मामले में मनेर थाना क्षेत्र के टाटा कॉलोनी से वांछित अपराधी गोलू कुमार उर्फ रोनित कुमार (22 वर्ष), पिता उपेंद्र राय को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ मनेर और बिहटा थाने में हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत कुल सात संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसके आधार पर मनेर थाना में नया मामला दर्ज किया गया है।

दूसरे मामले में ग्यासपुर गांव के तीन युवकों – सन्नी कुमार (पिता लालदेव राय), श्रीकांत कुमार और करण कुमार – को अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर चिन्हित किया गया है। इनके विरुद्ध बीएनएस एवं शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस पूरी कार्रवाई में पुअनि प्रदीप कुमार (थानाध्यक्ष, मनेर), सअनि मुन्ना कुमार, पुअनि नीरज कुमार (बिहटा), सअनि लखन मंडल सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) ने पूरी टीम को सराहना देते हुए ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखने की बात कही है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार