
पटना।
पटना जिले के पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले के अलग-अलग थानों में हुई पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण के तहत कई अहम सफलताएं मिली हैं। पहला मामला नौबतपुर के पिपलावा थाना क्षेत्र का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिपलावा गांव से एक युवक अमन कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अमन से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
दूसरा मामला पालीगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है। एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया सेल द्वारा एक वीडियो की निगरानी के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ फायरिंग करते देखा गया। जांच में वीडियो अरवल जिले के एक रेस्टोरेंट का पाया गया। इस मामले में पुलिस ने अकुरी गांव निवासी प्रिंस कुमार को हिरासत में लिया है। पूछताछ के आधार पर उसके पास से एक लाइसेंसी राइफल और वीडियो में प्रयुक्त एयर गन बरामद की गई है। अरवल जिला पुलिस के सहयोग से पुष्टि के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
तीसरे मामले में मनेर थाना क्षेत्र के गोरिया स्थान के पास दिल्ली नंबर की एक लावारिस स्विफ्ट कार से पुलिस ने 54 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन वाहन को जब्त कर लिया गया है और वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार