पटना।
पटना के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत रूपसपुर थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले एक अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी झारखंड के धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र का रहने वाला विश्वजीत कुमार है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कई महीनों से फर्जी भर्ती प्रक्रिया चला रहा था और सचिवालय में फील्ड असिस्टेंट (जीडी) के पद के नाम पर अभ्यर्थियों को नकली एडमिट कार्ड ईमेल के जरिए भेज रहा था।

थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जानकी सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 507 में छापेमारी की गई, जहां आरोपी युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को देख वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्कता से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में पुलिस को बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के नाम से छपे लिफाफे में फर्जी जॉइनिंग लेटर, 59 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, बैंक पासबुक, स्टांप पेपर पर बना किरायानामा, ₹1.80 लाख का एक्सिस बैंक का चेक, ₹1.5 लाख का चेक (प्रियंका नाम से), दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि सभी 59 अभ्यर्थियों को परीक्षा भी दिलाई गई थी, जिससे प्रतीत होता है कि यह गिरोह काफी सुनियोजित तरीके से फर्जी भर्ती रैकेट चला रहा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल, आरोपी विश्वजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की छानबीन जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट