दानापुर।
दानापुर थाना क्षेत्र के कैंट रोड स्थित आशियाना महिंद्रा एन्क्लेव के चौथे तल पर स्थित कैलम रेस्ट्रो में आग बुझाने के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 2 जुलाई को हुई थी, जब आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन आग बुझाने के क्रम में रेस्टोरेंट के मालिक, परिजनों और स्टाफ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें तीन सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आशीष कुमार, मोहम्मद अरमान, जाकिर हुसैन और अबू बक्कर के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से पांच धारदार चाकू और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस पूरे मामले को लेकर दानापुर थाने में कांड संख्या 688/25 दर्ज की गई है। एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 126, 127, 132, 190, 191, 221 और 287 के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के बयान पर रेस्टोरेंट के एमडी सह मालिक मोहम्मद इरशाद आलम, उनके पुत्र समेत 26 नामजद व 15 अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है। अग्निशमन विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि रेस्टोरेंट ने फायर एनओसी से जुड़े मानकों का पालन किया था या नहीं। साथ ही रसोई में घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग को लेकर भी जांच जारी है। यदि सुरक्षा मानकों की अनदेखी या कोई लापरवाही सामने आती है, तो अगल-बगल में अलग से मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। गिरफ्तार चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट