
पालीगंज।
पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत रानीतालाब थाना क्षेत्र के कनपा पुल के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने जब संदिग्ध ट्रक को रोका, तो उसकी बाहरी परत पर चोकर के बोरे लदे थे, लेकिन जब अंदर की जांच की गई तो उसमें अंग्रेजी शराब की भारी खेप छुपी हुई मिली। इस कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से एक की पहचान नालंदा जिले के बिहार शरीफ निवासी दिनकर रविदास और दूसरे की पहचान सीतामढ़ी निवासी सुनील कुमार सहनी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, जब्त की गई शराब की कीमत बिहार में करीब 8 से 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। फिलहाल जब्त शराब की गिनती की जा रही है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह पूरी कार्रवाई मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की सूचना के आधार पर की गई, जिससे शराब तस्करों के नेटवर्क पर एक और प्रहार माना जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार