
आरा।
आरा लायंस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन, पटना में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में कर्नल राणा प्रताप सिंह, जयप्रकाश नारायण, विकास परिहार (प्रोपराइटर, गोल्डन एरा इंटरनेशनल स्कूल, असनी) और पद्मश्री जितेंद्र कुमार सिंह (डायरेक्टर, कैंसर हॉस्पिटल) शामिल थे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने राज्यपाल का अंगवस्त्र से सम्मान किया और सामाजिक स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 14 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले लायंस क्लब के मेगा हेल्थ कैंप के बारे में जानकारी दी, जिसे राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उन्होंने न सिर्फ कैंप में आने की सहमति दी, बल्कि आरा के रमना मैदान के पास जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के परिसर में वॉर मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित करने का भी कार्यक्रम तय किया। यह मुलाकात स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक सहभागिता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी