बिहटा/पटना।

बिहटा स्थित केन्द्रीय विद्यालय आईआईटी पटना में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 11वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रतिष्ठित विद्यालय में सीमित सीटों पर ही प्रवेश मिलेगा, ऐसे में इच्छुक छात्र-छात्राओं को 11 जुलाई 2025 तक आवेदन विद्यालय जाकर हीं करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है और इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के लिए वेबसाइट https://iitpatna.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन करने की प्रक्रिया समझ सकते हैं। विद्यालय का ईमेल संपर्क है: [email protected]

विद्यालय की विशेषताएं इसे अन्य संस्थानों से अलग बनाती हैं। बिहार के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर आईआईटी पटना परिसर में स्थित यह विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं, अनुशासित वातावरण और योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है। पिछले सत्र में विद्यालय के छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

योग्यता के अनुसार कक्षा 10 में उत्तीर्ण छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान संकाय का चयन कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। शुल्क की बात करें तो लड़कों के लिए मासिक फीस ₹1000 और लड़कियों के लिए ₹600 निर्धारित की गई है। सीमित सीटें होने के कारण जल्द आवेदन करना जरूरी है।

ब्यूरो रिपोर्ट