पटना।
जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना में गुरुवार को अत्याधुनिक हार्ट कमांड सेंटर और 5G एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई। इस नवाचार का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह और पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी कदम
इस अवसर पर श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह पहल राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। यह सुविधा हृदयाघात जैसी आपातकालीन स्थितियों में मरीजों की जान बचाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

बिहार को मेडिकल हब बनाने की दिशा में पहल
पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने इसे बिहार को मेडिकल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि मेदांता जैसे संस्थानों की पहल से राज्य में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और भी मजबूत होगी।

बिहार का पहला हार्ट कमांड सेंटर
मेदांता के कार्डियोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि यह बिहार का पहला समर्पित हार्ट कमांड सेंटर है। इसमें 24×7 कार्डियक टीम, ईसीजी, मॉनिटरिंग बेड और तत्काल कैथ लैब जैसी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। इससे हृदय रोगियों को त्वरित और सटीक उपचार मिल सकेगा।

5G एम्बुलेंस: अत्याधुनिक आपातकालीन सेवा
मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह ने बताया कि 5G एम्बुलेंस में स्मार्ट मेडिकल डिवाइस, रीयल-टाइम डेटा ट्रैकिंग, वीडियो कॉल आधारित डॉक्टर इंटरफेस जैसी तकनीकों का समावेश है। यह मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों को उसकी स्थिति से अवगत कराती है, जिससे गोल्डन आवर में जीवनरक्षक उपचार की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। यह सुविधा पूरे बिहार में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का नया मानक स्थापित करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव