पटना।

गौरीचक थाना क्षेत्र के अलावलपुर पंचायत अंतर्गत जमुनापुर गांव में घटिया सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को विवाद उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता की जा रही है और निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। इसी को लेकर ग्रामीणों और ठेकेदार पक्ष के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते झड़प और मारपीट में तब्दील हो गई।

हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की पहल पर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर स्थिति को किसी तरह शांत किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में लगे लोगों ने आश्वासन दिया है कि पहले मेटल की परत बिछाई जाएगी और फिर कालीकरण किया जाएगा। इसी आश्वासन के बाद लोग शांत हो गए।

लेकिन बुधवार देर रात एक नई घटना से गांव में फिर से तनाव का माहौल बन गया। बताया गया कि पटना से मजदूरी कर लौट रहे जमुनापुर निवासी कुछ युवकों को गांव के पास निर्माणाधीन सड़क के समीप नदी के पास रोककर पीटा गया। पीड़ित आशीष कुमार ने बताया कि रात करीब 7:30 बजे वह ड्यूटी से लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे रोककर केवल उसका गांव पूछा और “जमुनापुर” बताने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई।

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण गौरीचक थाना पहुंचे। गांव के सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जमुनापुर लौट रहे अन्य युवकों को भी मारा-पीटा गया। घायल युवकों का इंजुरी रिपोर्ट तैयार कर उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। मारपीट की इस घटना में शामिल तीन-चार लोगों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया, जिनमें एक की पहचान रामकुमार सिंह के पुत्र के रूप में हुई है।

गौरीचक थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है। फिलहाल गांव की स्थिति शांतिपूर्ण है। देर रात की घटना में जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है, जहां मामले की पूरी सुनवाई की जाएगी। सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव