फुलवारीशरीफ (पटना)।

आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर फुलवारीशरीफ थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष गुलाम शहबाज आलम ने की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुहर्रम में निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी। लाइसेंस आवेदन के साथ जुलूस से जुड़े 10 लोगों के आधार कार्ड की प्रतियां देना अनिवार्य होगा। साथ ही जुलूस केवल पूर्व निर्धारित और सहमति प्राप्त मार्ग से ही निकाले जाएंगे।

थानाध्यक्ष गुलाम शहबाज आलम ने क्षेत्र के लोगों से सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक या उत्तेजक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई होगी।

बैठक में फुलवारी शरीफ एसडीपीओ 01 सुशील कुमार, फुलवारीशरीफ नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम, अंचलाधिकारी सुनील कुमार, पूर्व पार्षद कौशर खान, मोहम्मद जावेद, वार्ड पार्षद हरे राम, मोहम्मद फारूक समेत कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पर्वों को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने का संकल्प लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट