दानापुर।
मनेर-दानापुर रोड पर तेज रफ्तार ने फिर एक परिवार को झकझोर दिया। सैनिक चौक के पास मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में शेरपुर गांव निवासी 20 वर्षीय युवक नागमणि कुमार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके दो रिश्तेदार अभिषेक कुमार और विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, नागमणि और विकास बाइक से अभिषेक को खगौल रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। अभिषेक बनारस जाने वाला था, लेकिन रास्ते में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

हादसे के तुरंत बाद नागमणि ने खुद परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। अन्य दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सुगना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।


स्थानीय लोगों का आरोप है कि मनेर-दानापुर रोड पर अक्सर तेज रफ्तार में वाहन दौड़ते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस इस पर कोई सख्ती नहीं बरतती।

मृतक नागमणि का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट