
पटना।
पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र स्थित काब गांव के पास एनएच-139 पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार अज्ञात हाईवा ट्रक ने पैदल जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान काब गांव के धाना टोला निवासी शिवधारी पासवान (उम्र 51 वर्ष), पिता स्व. रामविलास पासवान के रूप में हुई है। वे रोजाना की तरह सुबह टहलने और चाय पीने बाजार गए थे और लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालू लदा हाईवा ट्रक ने पीछे से आकर शिवधारी पासवान को कुचल दिया और महबलीपुर की ओर भाग निकला। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और मुआवजे व वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बाद में रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों के समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल किया गया।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। फरार वाहन की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया गया है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट