पटना।
बिहार सरकार ने नगर निकायों में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 126 कार्यपालक पदाधिकारियों का तबादला किया है। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना में बताया गया कि यह तबादला भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद आगामी विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

पटना जिले के विभिन्न निकायों में कार्यरत अधिकारियों की भी अदला-बदली की गई है। मोतीहारी नगर निगम में उप नगर आयुक्त रहे गुरु शरण को बिहटा नगर परिषद का नया कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं, बिहटा में कार्यरत बिपिन कुमार को नगर परिषद पीरो (भोजपुर) स्थानांतरित किया गया है।
फुलवारी शरीफ के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार को नौबतपुर भेजा गया है और उनकी जगह दीपक झा को मोकामा नगर परिषद से फुलवारी शरीफ स्थानांतरित किया गया है।
बाढ़ नगर परिषद के संतोष कुमार रजक को मोकामा नगर परिषद में पदस्थापित किया गया है।
फतुहा नगर परिषद के बिनय कुमार को पटना मध्य क्षेत्र के अपर नगर आयुक्त (नगर व्यवस्था) बनाया गया है।
श्रीमती जया को नगर परिषद संपतचक से पटना नगर निगम में उप नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।
नवीन कुमार, जो नगर परिषद मसौढ़ी में पदस्थापित थे, उन्हें नगर पंचायत रहुई भेजा गया है। वहीं राजू रंजन, जो अब तक नगर परिषद पीरो में कार्यरत थे, को नगर परिषद मसौढ़ी में भेजा गया है।
पंकज कुमार, जो दानापुर नगर परिषद (नगर व्यवस्था) में कार्यरत थे, को नवहट्टा नगर पंचायत स्थानांतरित किया गया है, जबकि उनकी जगह खगड़िया नगर परिषद के रवि कुमार को दानापुर (नगर व्यवस्था) भेजा गया है।
बिक्रम नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार को हाजीपुर पदस्थापित किया गया है और वहीं से सुशील कुमार को बिक्रम भेजा गया है।
जोगबनी नगर परिषद की मीनाक्षी कुमारी को खगौल नगर परिषद भेजा गया है।

विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी अपने नवीन स्थान पर शीघ्र योगदान सुनिश्चित करें ताकि मतदाता सूची अद्यतन, पुनरीक्षण और आगामी चुनावी कार्यों में कोई व्यवधान न आए। सरकार ने इस फेरबदल के माध्यम से निकाय प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के संकल्प को दोहराया है।

ब्यूरो रिपोर्ट