आरा (भोजपुर)।
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी आवश्यक एहतियात बरती जा रही है।

एसडीओ ने बताया कि नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो चौबीसों घंटे गतिविधियों पर नजर रखेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों की निगरानी के लिए जिला साइबर सेल और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम सक्रिय है। पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट मिलने पर उसकी सूचना सीधे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के व्हाट्सएप नंबर पर दें। ऐसी पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मौजूद प्रभारी एएसपी सह ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने कहा कि शांति समिति की बैठक का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों से संवाद स्थापित कर उनके क्षेत्रों की स्थिति और सुझावों को प्राप्त करना है। उन्होंने जनसाधारण से ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कराने में सहयोग की अपील की।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी