पटना।
पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत कंसारी गांव के पास दो युवकों द्वारा हथियार लहराकर ऑटो चालक से रंगदारी मांगने और गोली चलाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वीडियो सामने आने के बाद गौरीचक थाना पुलिस सक्रिय हुई और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक सफेद टी-शर्ट और पैंट में सड़क पर हथियार लेकर घूम रहा है, जबकि दूसरा युवक चेकदार शर्ट और गमछा पहने हुए है। दोनों ने मिलकर एक ऑटो चालक को जबरन रोककर रंगदारी मांगी। जब चालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया। फायरिंग के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। हालांकि वायरल विडियो या फोटोज़ की पुष्टि हमारा शतक न्यूज चैनल नहीं करता है।

इस सनसनीखेज घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि कंसारी समेत पूरे गौरीचक क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। आए दिन खुलेआम हथियार लेकर घूमना, रंगदारी मांगना और गोलीबारी आम हो गई है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गौरीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। कंसारी, जुझारपुर, बेलदारीचक और आसपास के इलाकों में देर रात तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव