पटना।
पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में बीते 48 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देकर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पहली कार्रवाई 29 जून की रात करीब 10 बजे की गई, जब शंकर कुमार चौरसिया के घर पर कुछ अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मनेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गांधीहाट निवासी राकेश कुमार, मोराचक निवासी अमरजीत कुमार, देवी स्थान निवासी बिहारी राय उर्फ सौरभ राज और छिहत्तर निवासी मुडुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से चार खोखा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस मामले में कुल छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दूसरी बड़ी कार्रवाई पुलिस ने 29 और 30 जून की मध्यरात्रि को मद्य निषेध अभियान के तहत की। गुप्त सूचना के आधार पर मनेर पुलिस ने ग्राम जमुनीपुर स्थित धर्मराज कुमार के मुर्गी फार्म पर छापेमारी की, जहां एक मिनी ट्रक में लदी 2289 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान एक कार और एक बाइक को भी जब्त किया गया। बरामद शराब में किंगफिशर, प्रोस्ट, थंडरबोल्ट और टूबरग ब्रांड की बीयर शामिल है। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत मनेर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

तीसरी कार्रवाई 28 और 29 जून की दरम्यानी रात को लोदीपुर गांव में की गई, जहां अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी कर पुलिस ने एक पॉकलेन मशीन और एक हाईवा वाहन जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में खनिज अधिनियम, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज में चारों नामजद गोलीबारी करते हुए

इन तीनों मामलों को लेकर सीटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मनेर पुलिस की इन त्वरित कार्रवाइयों की सराहना करते हुए स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट