
फुलवारी शरीफ (पटना)।
फुलवारी शरीफ सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के परसा पंचायत अंतर्गत चाणक्य कॉलोनी, कृष्ण विहार कॉलोनी और परसा बाजार रेलवे स्टेशन इलाके में सोमवार को “नीतीश का काम – नीतीश का नाम” अभियान के तहत जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं जदयू अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक अरुण मांझी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्री रहते हुए परसा बाजार को रेलवे हॉल्ट की सौगात दी थी और जलजमाव वाले क्षेत्रों के लिए रेलवे लाइन के पश्चिम सड़क निर्माण करवाया। अब मुख्यमंत्री के रूप में मीठापुर-पुनपुन एलिवेटेड सड़क परियोजना भी पूर्ण कर क्षेत्र में आवागमन को सुगम बना दिया है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में इस इलाके में बदहाली की जगह खुशहाली आई है। उन्होंने जनता से अपील की कि अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें।
इस जनसंपर्क अभियान में कई प्रमुख नेता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिनमें भाजपा नेता अशोक सिंह, जदयू नेता सुमित कुशवाहा, छोटू सिंह, सुबोध सिंह, सतीश सिंह, शत्रुघ्न पासवान उर्फ मुखिया पति, विकास यादव, पिंटू पासवान, उदय सिंह, सुरेन्द्र भगत, रामजी प्रसाद सिन्हा, बाबुनंद, सुनील कुमार, उपेन्द्र सिंह, और अरुण कुमार सिंह शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव