पटना।
पटना जिले में पुलिस महकमे ने प्रशासनिक सख्ती और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से बड़ा फेरबदल किया है। ताजा आदेश के तहत चार प्रमुख थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। जक्कनपुर थाना के पर्यवेक्षी पदाधिकारी गुलम सह्वाज़ आलम को फुलवारी शरीफ का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि दीघा थाना में तैनात दारोगा सोनू कुमार को दुल्हिनबाजार थाना की कमान सौंपी गई है। वहीं, अथमलगोला के अपर थानाध्यक्ष ओमकार नाथ राय को एनटीपीसी थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसी क्रम में एनटीपीसी के वर्तमान थानाध्यक्ष ललित विजय का तबादला पंडारक थाना में किया गया है। पुलिस विभाग की यह आंतरिक प्रशासनिक कवायद कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की मंशा से की गई है। नए थानेदारों की तैनाती से संबंधित इलाकों में पुलिसिंग को लेकर नई ऊर्जा और सक्रियता आने की उम्मीद जताई जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट