
बिहटा/पटना।
बिहटा रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक युवक ने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार चोर की पहचान रामाधार राय के पुत्र जितेश कुमार के रूप में हुई है, जो पूर्व में भी कई बार रेलवे चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
घटना उस वक्त घटी जब पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी मशीरुल हक, जो बिहटा में कार्यरत हैं, ट्रेन से उतरकर स्टेशन से बाहर निकल रहे थे। तभी एक युवक ने उनका मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। शोर सुनकर स्थानीय लोग सतर्क हो गए और भाग रहे चोर को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया। भागने के दौरान प्लेटफार्म पर गिरने से मशीरुल हक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी आरती सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने चोरी गया मोबाइल बरामद कर लिया और घायल यात्री की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार