
आरा (भोजपुर)।
करमन टोला स्थित राजेन्द्र नगर में यूनियन बैंक की दूसरी मंजिल पर शुक्रवार को ए-थ्री इंटरनेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कुमार झा ने दीप प्रज्ज्वलन कर पुस्तकालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में ऐसी लाइब्रेरी छात्रों की एकाग्रता बढ़ाने, गुणवत्तापूर्ण अध्ययन और तकनीकी संसाधनों की बेहतर उपलब्धता के लिहाज से अत्यंत उपयोगी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कुलपति प्रो. अवध बिहारी सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राकेश कुमार मिश्रा (अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन), पूर्व लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे, पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश, मनमोहन ओझा (महासचिव, जिला बार एसोसिएशन), डॉ. ए.के. सुधाकर, सीनेट सदस्य संतोष तिवारी समेत कई विशिष्टजन मंचासीन रहे। सभी अतिथियों को आयोजक अमरेन्द्र चौबे एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा फूलमाला, अंगवस्त्र, बुके और माता सरस्वती का तैलचित्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और पार्षदगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशि सक्सेना ने किया।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी 24×7 खुली
आयोजक अमरेन्द्र चौबे ने बताया कि यह लाइब्रेरी शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल है। यहां छात्रों के लिए 24 घंटे फ्री इंटरनेट, व्यक्तिगत लॉकर, आरओ शुद्ध पानी, सुरक्षित और शांत वातावरण में अध्ययन की पूरी व्यवस्था की गई है। लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग बैठने की सुविधा दी गई है। यह पहल खासकर मेहनती और अभावग्रस्त छात्रों के लिए उम्मीद की किरण है।
मुख्य वक्ताओं के विचार
न्यायाधीश श्री झा ने कहा कि यह पहल समाज के निचले तबकों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। वहीं बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि ऐसी लाइब्रेरी से पढ़कर बच्चे भविष्य में बड़े पदों पर पहुंचेंगे और शहर का नाम रोशन करेंगे। सभी वक्ताओं ने अमरेन्द्र चौबे को इस प्रेरणादायक कार्य के लिए साधुवाद दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी