बिहटा।
पश्चिमी पटना पुलिस को एक के बाद एक दो मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। नेऊरा थाना क्षेत्र में भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने तीन मवेशियों को बरामद कर लिया है, वहीं बिहटा थाना क्षेत्र में एक अपहृत किशोरी को सुरक्षित छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नेऊरा थानाध्यक्ष राजेश पांडेय के मुताबिक, 25 जून को मखदुमपुर निवासी उपेंद्र कुमार ने पांच भैंसों की चोरी को लेकर मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 जून को नेऊरा (आदलीपुर) रोड किनारे से तीन चोरी की गई भैंसों को बरामद कर लिया। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज है और पुलिस शेष मवेशियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

इधर, बिहटा थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को दर्ज एक अपहरण के मामले में भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तकनीकी साक्ष्यों के सहारे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 28 जून को अपहृत किशोरी पिंकी कुमारी (उम्र 18 वर्ष 6 माह) को सकुशल बरामद कर लिया। आरोप है कि लखीसराय के रेहु गांव निवासी विकास कुमार (उम्र 25 वर्ष) ने उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दोनों मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता की सराहना स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट