
बिहटा।
नेऊरा थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने की। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं आम नागरिकों से अपील की कि मुहर्रम जैसे पवित्र पर्व को आपसी सौहार्द, भाईचारे और सामाजिक समरसता के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा, “शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। त्योहारों पर सौहार्द ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सहजानंद शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता महेश सिंह, पंचायत प्रतिनिधि पिंटू साव, हरेन्द्र प्रसाद, नेऊरा पंचायत के सरपंच गुड्डू जी, खलीफा मो. मल्लिक और समाजसेवी शाहिद मोअज्जम समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया और सामुदायिक एकता की मिसाल पेश करने की बात कही।
बैठक में थाना के सब इंस्पेक्टर ददन राम, अपर थानाध्यक्ष राजनारायण साहू, पुलिस अवर निरीक्षक अनील कुमार समेत सभी पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे। थानाध्यक्ष राजेश पांडेय ने साफ शब्दों में कहा कि “शांति व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।” बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और सभी वर्गों के लोगों ने प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट