
आरा (भोजपुर)।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी के सौजन्य से आरा विधानसभा क्षेत्र की हसनपुरा पंचायत अंतर्गत अलीपुर गांव में श्रमिक पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय श्रमिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जदयू के बृजकिशोर चौधरी, शैलेन्द्र नाथ राय, राजेश कुमार बिन्द, श्याम कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, लालू मुसहर, शंकर मुसहर और सभापति मुसहर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान जयप्रकाश चौधरी ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से पंजीकृत मजदूरों को चिकित्सा, आवास, बीमा, पेंशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
शिविर के पहले ही दिन 200 से अधिक श्रमिकों का निबंधन किया गया। यह शिविर लगातार तीन दिनों तक चलेगा। मौके पर मौजूद लोगों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिला।
ब्यूरो रिपोर्ट : अनिल कुमार त्रिपाठी