आरा/भोजपुर।

बिहार के राज्यपाल श्री मोहम्मद आरिफ खान ने शनिवार को भोजपुर के प्रसिद्ध बखोरापुर मंदिर में पहुंचकर श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जिंदा वही है जो दूसरों के लिए जिंदा रहता है। मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है।”

मंदिर परिसर में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता रानी की पूजा और आरती के पश्चात मंच पर राष्ट्रगान हुआ। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बी. डी. सिंह और सुनील सिंह गोपाल ने राज्यपाल को माता का मोमेंटो व चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार लक्ष्मण तिवारी एवं आसरा भोजपुर की डायरेक्टर दीप्ति राघव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में भारी उत्साह और गहमागहमी रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। दिव्यांग जनों के लिए सेवा कार्यों के तहत 10 बैटरी चलित गाड़ियाँ, 300 व्हीलचेयर, छड़ियाँ और अन्य आवश्यक उपकरण वितरित किए गए। कुल 800 जरूरतमंदों को सामग्री प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

राज्यपाल ने मंच से नीचे उतरकर दिव्यांगों एवं बुजुर्गों से सीधे संवाद किया और अपने हाथों से उन्हें उपहार सौंपे। उन्होंने कहा, “धर्म ही मनुष्य और पशु में अंतर करता है। सभी जीवों के प्रति स्नेह रखना ही सच्चा धर्म है। परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।”

राज्यपाल ने बखोरापुर मंदिर को आस्था का केंद्र बताते हुए कहा कि यह मंदिर न केवल बिहार, बल्कि देश-विदेश में श्रद्धालुओं के बीच प्रसिद्ध है। उन्होंने स्वयं को माता रानी के दर्शन का सौभाग्य मिलने पर गौरवान्वित बताया।

इस अवसर पर रवि शंकर सिंह, अखिलेश सिंह, कर्नल राणा प्रताप सिंह, कमल किशोर सिंह, सत्येंद्र सिंह बच्चा बाबा, नीरज कुमार साह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट : अनिल कुमार त्रिपाठी