हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के आरोपी चढ़े हत्थे, भारी मात्रा में शराब भी जब्त

पटना।
अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पटना नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, दंगा और अन्य संगीन मामलों में लिप्त अपराधियों को पकड़ा गया है। पुलिस की यह सक्रियता कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में मानी जा रही है।

पकड़े गए आरोपियों में एक पर आर्म्स एक्ट और एक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है, जबकि 20 अन्य आरोपियों को विभिन्न आपराधिक मामलों में पकड़ा गया है। एक अभियुक्त को साधारण दंगा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। रानीतालाब इलाके से 2019 के एक पुराने हत्या के प्रयास मामले में गणेश यादव की गिरफ्तारी और पिपलावां से राधाकांत दुबे की गिरफ्तारी को पुलिस की अहम सफलता मानी जा रही है।

इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 103.97 लीटर विदेशी शराब और 9 लीटर देशी शराब भी जब्त की है। साथ ही 13 आरोपियों ने कोर्ट या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें बेऊर और सिगौड़ी थाना क्षेत्रों के पांच आरोपी हत्या के प्रयास और अन्य संगीन धाराओं में वांछित थे। इस दौरान कुल 16 वारंटों का निष्पादन भी किया गया, जिनमें 5 BW और 11 NBW शामिल हैं। दो मामलों में बेल आउट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी की गई।

पटना पुलिस की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई न केवल अपराधियों में कानून का भय पैदा कर रही है, बल्कि यह संदेश भी दे रही है कि कानून से बच पाना अब आसान नहीं। पुलिस ने साफ किया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।