30 मार्च को होगी मतगणना, 49 प्रत्याशी आज़मा रहे किस्मत

खुसरूपुर।
पटना जिला अंतर्गत खुसरूपुर नगर पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान होगा। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सभी मतदान कर्मी शुक्रवार शाम तक अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच चुके थे।

इस बार कुल 12 पदों के लिए 49 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 4 प्रत्याशी ऐसे हैं जो वार्ड सदस्य के साथ-साथ अध्यक्ष या उपाध्यक्ष पद के लिए भी दावेदारी कर रहे हैं।

नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 9 स्थायी भवनों में स्थित हैं, जबकि 8 केंद्रों को मोबाइल यानी चलंत मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है।

खुसरूपुर में मतदाताओं की कुल संख्या 11,539 है। इनमें से 1,850 लोगों ने ई-वोटिंग के लिए पहले ही पंजीकरण करा लिया है। अनुमान है कि ई-वोटिंग के विकल्प से इस बार मतदान प्रतिशत में इज़ाफा हो सकता है।

वोटों की गिनती 30 मार्च को पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय परिसर में की जाएगी।

खुसरूपुर रिपोर्ट अविनाश कुमार पांडेय