आरा (भोजपुर)।

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के आरा स्थित मझौआ बांध इलाके में सोमवार देर रात उनके घर में भीषण चोरी की वारदात सामने आई है। जब पवन सिंह लखनऊ में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, तब चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया।

चोरी की इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चोरों ने खिड़की काटकर घर में प्रवेश किया और अलमारी व लॉकर को तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात, नकदी, राइफल की 30 गोलियां और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। अनुमान है कि चोरों ने करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी की है।

वारदात के वक्त पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह के सास-ससुर घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे। रानू सिंह ने बताया कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। खिड़की को या तो गैस कटर या किसी धारदार औजार से काटा गया था। इससे यह आशंका और गहराई है कि चोरों को घर के भीतर की जानकारी पहले से थी।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह काम किसी पेशेवर गिरोह का हो सकता है।

चोरी की सूचना पवन सिंह को लखनऊ में शूटिंग के दौरान दी गई, हालांकि अब तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद काफी डर और आक्रोश है। वार्ड प्रतिनिधि ने बताया कि इस इलाके के आस-पास के छह घरों में पहले भी चोरी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि जब एक प्रसिद्ध कलाकार का घर भी सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता कैसे महफूज रहेगी?

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।

रिपोर्टः अनिल कुमार त्रिपाठी, शतक न्यूज