बिहटा/पटना।
पटना के एफडीडीआई (फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) परिसर में 27 जून को सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों का विशेष सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा में कौशल आधारित और एकीकृत दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है।

इस सम्मेलन में बिहार सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आए प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रधानाचार्य भाग लेंगे। एफडीडीआई द्वारा आयोजित इस एक्सपोजर विजिट के माध्यम से प्रतिभागियों को फैशन, फुटवियर, रिटेल और चमड़ा उद्योग में मौजूद आधुनिक तकनीकों, कौशल विकास के अवसरों और संभावित करियर विकल्पों की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों और शिक्षा नीति निर्माताओं को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने अनुभव साझा कर सकें, नई शिक्षण विधियों पर विचार-विमर्श कर सकें और मौजूदा चुनौतियों का समाधान ढूंढ सकें। इसके साथ ही एफडीडीआई के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और प्रशिक्षण माड्यूल्स की जानकारी भी दी जाएगी, जो छात्रों को पारंपरिक शिक्षा से इतर व्यावहारिक दुनिया के लिए तैयार करते हैं।

एफडीडीआई पटना की इस पहल को शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे स्कूली शिक्षा और इंडस्ट्री के बीच सेतु बनाने में मदद मिलेगी। इच्छुक प्रधानाचार्य सम्मेलन में शामिल होने के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं – https://forms.gle/8JCoMiKiKzqX7xig8।

ब्यूरो रिपोर्ट