पटना।

बिहार पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देशों के बाद राजधानी पटना के दोनों नगर पुलिस अधीक्षक—पूर्वी एसपी परिचय कुमार और पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह—अपने-अपने क्षेत्रों में एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां पश्चिमी क्षेत्र में गुमशुदा महिलाओं की त्वरित बरामदगी से पुलिस की सक्रियता दिखी, वहीं पूर्वी क्षेत्र में थानों की कार्यप्रणाली पर बारीकी से नजर डालते हुए एसपी ने साफ संदेश दिया कि अब लापरवाही नहीं चलेगी।

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीते 24 घंटों के भीतर पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में गुमशुदा एवं अपहृत महिलाओं को सकुशल बरामद कर लिया। यह कार्रवाई तकनीकी अनुसंधान और मानवीय खुफिया सूचना के आधार पर की गई। एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई ही पुलिस की प्राथमिकता होगी ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।

वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने 22 जून को पुनपुन, पिपरा, परसा बाजार और जक्कनपुर थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थानों में हाजत, मालखाना, शस्त्रागार और अभिलेखों के रख-रखाव की गहन जांच की। इस दौरान लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों को अनुसंधान में तेजी लाने और साक्ष्य संकलन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया।

एसपी परिचय कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महिला संबंधित मामलों को प्राथमिकता दी जाए और आम नागरिकों की शिकायतों पर संवेदनशील और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो। साथ ही, प्राथमिकी दर्ज करने में किसी भी तरह की टालमटोल या लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। दोनों एसपी के एक्शन से साफ है कि पटना पुलिस अब फील्ड में सक्रियता बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव