पटना।

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित कमेटी हॉल में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर योग अभ्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योग प्रशिक्षक सारिका सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार पांडेय मौजूद रहे। सुबह 5:00 बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम 6:30 बजे तक चला, जिसमें स्थानीय नागरिकों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का आयोजन पाटलिपुत्र कॉलोनी के समाजसेवी आनंद कुमार सिंह द्वारा किया गया, जो वर्षों से समाजहित में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। आनंद कुमार सिंह ने कहा, “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन और सामाजिक समरसता भी लाता है। हमारा प्रयास है कि हर गली-मोहल्ले में योग को जनआंदोलन बनाया जाए।” उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन नियमित तौर पर कॉलोनी में होते रहते हैं ताकि लोग स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं।

इस अवसर पर महिलाओं की भागीदारी भी विशेष रूप से देखने को मिली, जिनका नेतृत्व सारिका सिंह ने किया। फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़े कई सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और “योग रहे, निरोग रहे” का नारा बुलंद किया। आयोजन में पाटलिपुत्र हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी के वर्तमान सचिव राय अजीत प्रसाद की भी सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट