गोलीबारी की वारदात से इलाके में दहशत, दुर्गा पूजा विवाद बना हमले की वजह

आरा (भोजपुर)।
नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज ओवरब्रिज के पास रविवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को पीछे से गोली मार दी। गोलीबारी की इस वारदात में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

जख्मी की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ला निवासी मुन्ना यादव के पुत्र अनीष कुमार के रूप में हुई है। अनीष को गोली कमर के बाईं ओर निचले हिस्से में लगी है।

घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। जख्मी अनीष ने बयान में बताया कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान गाना बजाने को लेकर उसका तरारी गांव निवासी आयुष कुमार से विवाद हुआ था। तभी से दोनों के बीच रंजिश चली आ रही थी।

अनीष के अनुसार, रविवार की शाम जब वह बाजार से बाइक से घर लौट रहा था तभी पावरगंज ओवरब्रिज के पास आयुष कुमार ने अपने एक साथी के साथ मिलकर पीछे से गोली चला दी। आरोपी आयुष फिलहाल गोढ़ना रोड में रहता है।

पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है और हमलावरों की तलाश जारी है। गोलीबारी की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी