पटना।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए की प्रमुख सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी अपनी संगठनात्मक ताकत को मजबूत करने में जुटी है। राजधानी पटना स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंदन यादव के नेतृत्व में एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन से प्रभावित होकर कई लोग पार्टी की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।

इस मिलन समारोह में डॉ. ओमप्रकाश सोनू को जिला मुख्य प्रवक्ता, रविशंकर (अंबेडकर नगर, बिहटा) और चंदन कुमार (बिजावर, धनरूआ) को जिला सचिव, सुलेली पासवान (मसौढ़ी) को जिला महासचिव, ईश्वर चंद्र (मसौढ़ी) को जिला सचिव, अनिल कुमार भोला (पेठिया बाजार, फुलवारी शरीफ) को नगर अध्यक्ष और मोतीलाल (पिपरा, पुनपुन) को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। ये नियुक्तियां पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय और संगठित बनाएंगी।

जिलाध्यक्ष चंदन यादव ने इस अवसर पर कहा, “हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि बिहार हर क्षेत्र में देश में नंबर एक बने। बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास को गति दे रही है—आईटी, स्वास्थ्य, औद्योगिक निवेश, सड़क, गांवों में बुनियादी सुविधाएं, महिला सशक्तिकरण और स्टार्टअप से जुड़े हजारों युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं। हमारी पार्टी 2025 में सभी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रही है। हमारा लक्ष्य है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को 225 से अधिक सीटें मिलें।”

डॉ ओमप्रकाश सोनू और जिलाध्यक्ष चंदन यादव

नवनियुक्त जिला प्रवक्ता डॉ. ओमप्रकाश सोनू ने कहा, “चिराग पासवान की लोकप्रियता बिहार के हर जिले में तेजी से बढ़ रही है। बीते दिनों आरा के रमना मैदान में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़ ने यह संकेत दे दिया कि आने वाला समय चिराग पासवान का है। पार्टी में नई ऊर्जा और जोश के साथ हम हर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंच बनाने में जुटे हैं।”

यह आयोजन न सिर्फ लोजपा (रामविलास) की जमीनी मजबूती का संकेत है, बल्कि आगामी चुनाव में पार्टी की सक्रियता और रणनीतिक तैयारी को भी दर्शाता है।

ब्यूरो रिपोर्ट